यह छात्रावास पर्यवेक्षकों (प्रशिक्षु व सेवाकालीन पर्यवेक्षक) के लिए है. सामान्यतया इस छात्रावास में 146 प्रशिक्षार्थियों को आवासीय व्यवस्था कर सकते हैं. अधिकांश कमरे दो बेड वाले हैं. अधिक मांग होने पर कुछ अतिरिक्त बेड का प्रावधान है. प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को एक अध्ययन मेज़ व टेबल लैंप, एक कुर्सी, एक बेड व मच्छरदानी तथा एक अलमारी दिए गए हैं. प्रत्येक मंजि़ल पर पर्याप्त संख्या में कॉमन प्रसाधन उपलब्ध है.
42 कमरों से युक्त नया ब्लाक इसके साथ जोडा गया. ये कमरे वाशरूम के साथ सुव्यवस्थित हैं
श्री शरद इस छात्रावास का वार्डन है. (फोनः 89853 (रेलवे) व 91-40-27789853 (बीएसएनएल)