यदि कोई रेल गाड़ी से दिल्ली, कोलकाता या चेन्नै से आ रहा हो तो, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर उतरना बेहतर होगा. ऑटो-रिक्शा 24 घंटे उपलब्ध है. ऑटो-रिक्शा से कहें कि आपको तारनाका की तरफ ले जाएं. इरिसेट ठीक तारनाका के पहले स्थित है. यह रेलवे डिग्री कॉलेज के बगल में हैं. इरिसेट तक पहुंचने के लिए वे 30 रूपये लेते हैं. यदि कोई समस्या हो तो ट्रैफिक पुलिस की सहायता ले सकते हैं.
जिस दिन नए पाठ्यक्रम आरंभ होते हैं, रविवार की शाम को निम्नलिखित गाड़ियों के लिए इरिसेट वाहन उपलब्ध रहता है:
1. आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस
2. राजधानी एक्सप्रेस
3. ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
सोमवार की सुबह निम्नलिखित गाड़ियों के लिए उपलब्ध रहता है:
1. दक्षिण एक्सप्रेस
2. चारमिनार एक्सप्रेस
3. चेन्नै एक्सप्रेस
4. कोणार्क एक्सप्रेस
यदि आप कोई अन्य गाड़ियों से आ रहे हों तो, कृपया गाड़ियों के लिए समय रहते सूचित करें. इसके लिए, सहायक अाचार्य प्रशिक्षण (फोन नं. 89834 (रेलवे) और 27789834 (बीएसएनएल) पर संपर्क कर सकते हैं. कृपया नोट करें कि, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन भोईगुडा की ओर प्लैटफॉर्म नं.10 है. इरिसेट वाहन रेलवे स्टेशन के भोईगुडा की तरफ उपलब्ध रहता है (जो प्लैटफॉर्म नंबर 10 की ओर है).
यदि आप रेल गाड़ी से मुम्बई से आ रहे हों तो, बेगमपेट रेलवे स्टेशन (जो हैदराबाद स्टेशन के पहले हैं) पर उतरना बेहतर होगा. बेगमपेट रेलवे स्टेशन से ऑटो-रिक्शा उपलब्ध हैं और वे इरिसेट तक लगभग 50रू चार्ज करते हैं. नए पाठ्यक्रम आरंभ होने वाले दिन पर सोमवार की सुबह बेगमपेट में मुम्बई की गाड़ियों (मुम्बई एक्सप्रेस) को एटेंड करने हेतु इरिसेट वाहन उपलब्ध रहता है.
हैदराबाद में एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जहां भारत के सभी बड़े-बड़े शहरों से, मध्यपूर्व और सुदूरपूर्व से सीधे हवाई जहाज की सुविधा है. इरिसेट से हवाई अड्डा लगभग 30 कि.मी की दूरी पर है. कृपया हवाई जहाज का विवरण समय रहते दें ताकि सरकारी वाहन आपको उपलब्ध कराया जा सके.