
प्रभारी अधिकारी : श्री वी बी विष्णु मुर्ति
प्रभारी पर्यवेक्षक : श्री एम.वी.श्रीकातं राजू
विवरण : |
---|
नियंत्रण प्रयोगशाला न केवल मूल डिवाइस (ट्रैनर किट का प्रयोग करते हुए), सरल सर्किट परिसंकल्पनाएं और प्रोग्रामबल डिवाइस बल्कि संपूर्ण संचार प्रणाली और यात्री सूचना पर प्रायोगिक प्रशिक्षण देता है.
यह प्रयोगशाला प्रशिक्षार्थियों को निम्नलिखित नियंत्रण संचार उपस्कर की सहायता से गाड़ी नियंत्रण कार्यचालन के वास्तविक प्रणाली के साथ परिचित (जानने) करने का अवसर देता है
- कन्वेंशनल कंट्रोल उपस्कर
- ईक्विलाइज़र ऐम्लीफायर टाइप कंट्रोल उपस्कर
- ओएफसी मीडिया (सीसीईओ) के लिए कंट्रोल इक्विपमेंट
- एल. सी. गेट संचार प्रणाली
- इमर्जन्सी मुख्यालय नियंत्रण प्रणाली
यह प्रयोगशाला 8085, Z80, 68000, 8086 और 8051 के स्टैंडर्ड ट्रैनर किट का प्रयोग करते हुए माइक्रोप्रोसेसर और माइक्रोकंट्रोलर के प्रोग्रामिंग पर प्रशिक्षण देता है.
इस प्रयोगशाला में एक जनर में/कोच संदर्शन/इकहरी लाइन डबल फेस प्रदर्शन बोर्ड, स्वचालित उदघोषणा प्रणाली (At a Glance/Coach Guidance/Single Line Double Face Display Boards, Auto Announcement System) आदि जैसी यात्री सूचना प्रदर्शन और घोषणा प्रणालियों के विभिन्न प्रकार के उपस्कर सुसज्जित हैं. |