कंप्यूटर आधारित ई-लर्निंग केंद्र
इरिसेट ने क्षेत्रीय रेलों के सभी सिगनल व दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्रों के साथ इरिसेट को कनेक्ट करने के लिए ई-लर्निंग नेटवर्क की स्थापना की है. 'सेल्फ पेसड् लर्निंग' को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इरिसेट रेलवे सिगनव व्यवस्था और दूरसंचार के विभिन्न पहलुओं पर परिपूर्ण मल्टीमीडिया सामग्रियों को विकसित करने की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है. इन्हीं प्रयासों के तौर पर प्रशिक्षार्थियों के कंप्यूटर आधारित इंटर एक्टिव लर्निंग के लिए 24 प्रमुख विषयों से संबंधित ई-मॉड्यूल रेलनेट पर अपलोड किये गये हैं.
दूरस्थ (डिस्टेंट) लर्निंग की व्यवस्था के लिए इस नेट वर्क का विस्तार किया गया है, जहां इरिसेट की कक्षा को सभी क्षेत्रीय सिगनल व दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्रों तक आभासी तौर पर विकसित किया गया है.
ई-लर्निंग